बरहरवा। साहिबगंज के सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरियो की ओर से खैरवा पंचायत के डुमरिया गाँव में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व सीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज कुमार ने किया।
विभिन्न बीमारियों पर जागरूकता
चौपाल में ग्रामीणों को कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू जैसे वैक्टर जनित रोगों के बचाव के साथ-साथ नियमित टीकाकरण, एनीमिया मुक्त भारत, जीरो डोज़, परिवार नियोजन और आईआरएस कीटनाशी छिड़काव के बारे में जानकारी दी गई।
मौके पर जांच और दवा वितरण
ग्रामीणों का बीपी, शुगर, सिकल सेल एनीमिया, मलेरिया, कालाजार, फाइलेरिया, यक्ष्मा, टीकाकरण और एचआईवी सहित कई बीमारियों की जांच की गई। साथ ही जरूरतमंदों को मौके पर ही दवा भी दी गई।
स्वास्थ्यकर्मी रहे मौजूद
कार्यक्रम में डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. विवेक भारती, डॉ. शमीर राज, डॉ. रोहित गोड़, बीपीएम बिष्णु कुमार भगत, एमटीएस मनोहर कुमार समेत सभी सीएचओ, एमपीडब्ल्यू, बीटीटी, एएनएम, एलटी, सहिया साथी, सहिया और सेविकाएं मौजूद रहीं।