लातेहार।
उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद की अध्यक्षता में सोमवार को आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नीति आयोग द्वारा तय मानकों एवं सूचकांकों पर जिले की प्रगति का विस्तारपूर्वक आकलन किया गया। शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, आधारभूत संरचना एवं कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित उपलब्धियों और चुनौतियों पर विशेष चर्चा हुई।
उप विकास आयुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से धरातल पर उतारा जाए, ताकि जिले की रैंकिंग में और सुधार हो सके। उन्होंने विशेष रूप से आकांक्षी प्रखंडों में विकास कार्यों को गति देने पर बल दिया।
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, कार्यपालक अभियंता समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।