बरहरवा। ज़िला परिवहन पदाधिकारी साहेबगंज के निर्देश पर सोमवार को राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन चौक पर टोटो और ऑटो चालकों को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान चालकों को ड्रेस कोड का पालन करते हुए वाहन चलाने की सख्त हिदायत दी गई।
ड्रेस कोड अनिवार्य
थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि ज़िला परिवहन पदाधिकारी के आदेशानुसार जिले के सभी टोटो और ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया गया है। अब प्रत्येक चालक को निर्धारित ड्रेस पहनकर ही वाहन चलाना होगा। नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा।
जांच और निर्देश
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने चालकों के लाइसेंस, वाहन कागजात और अन्य दस्तावेजों की भी जांच की। चालकों से अपील की गई कि वे आदेश का पालन करते हुए निर्धारित वर्दी पहनें, ताकि परिवहन व्यवस्था को अनुशासित और व्यवस्थित बनाया जा सके।
अधिकारियों की मौजूदगी
अभियान के दौरान थाना प्रभारी गुलाम सरवर के साथ एसआई बिट्टू कुमार, विक्रम कुमार, शंभू सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि ड्रेस कोड लागू होने के बाद किसी भी चालक को बिना वर्दी वाहन चलाने की अनुमति नहीं होगी और आदेश की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।