लातेहार/बालूमाथ:- उपाध्यक्ष जिला परिषद अनीता देवी ने लातेहार जिले में अवस्थित मान्यता प्राप्त वेंडर के भौतिक सत्यापन हेतु अप विकास आयुक्त लातेहार को पत्र लिखी है l उन्होंने अपने पत्र में यह बताया है कि विभिन्न स्रोतों से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि लातेहार जिले में मान्यता प्राप्त वेंडर सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार के माध्यम बन गए हैं l
साथ ही बड़ी संख्या में इनका प्रतिष्ठान कागजों पर संचालित हो रहा है l कई प्रतिष्ठान टैक्स चोरी में भी संलग्न है l सरकारी अभिलेखों में प्रस्तुत विपत्रों और उनके द्वारा सरकार को समर्पित पत्र के आंकड़ों में भी अंतर होने की संभावना है l
इन सब तथ्यों के अनुश्रवण के अभाव में बड़े पैमाने पर अनियमितता की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है lउन्होंने लिखा है कि सभी मान्यता प्राप्त वेंडरों के भौतिक सत्यापन के साथ-साथ उनके कागजातों की जांच किया जाना नितांत आवश्यक है l ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके।