लातेहार:सदर प्रखंड के बेंदि पंचायत के चूरिया गांव में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल पंचायत कमिटी के विस्तार को लेकर लातेहार प्रखंड अध्यक्ष निजाम अंसारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पंचायत कमिटी विस्तार को लेकर के चर्चा की गई. सर्वसम्मति से बेंदि पंचायत के राजद अध्यक्ष बीडीओ सिंह को बनाया गया. जबकि उपाध्यक्ष सकेंद्र परहिया, महासचिव रविंद्र सिंह, सचिव विमल लोहरा को बनाया गया है.
जबकि महिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर अनीता देवी को बनाया गया है. जबकि कार्यकारिणी सदस्य मे चंद्रदेव उरांव, हरि लोहरा, शिवनारायण उरांव, शंभु भूइंया, राजन सिंह, रामरति उरांव व राजदेव को शामिल किया गया है. बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रधान महासचिव मोहर सिंह यादव,
जिला उपाध्यक्ष रंजीत यादव, जिला सचिव मिठ्ठू लोहरा, दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार, शोएब अंसारी, बसंत पासवान, संतोष यादव, पूरनचंद सिंह, अजय पासवान, दिलीप सिंह, हीरो भूइंया, कुंती देवी, सीतामनी देवी, अनीता देवी, जितवाहन सिंह, सुरेंद्र प्रजापति, महेंद्र भूइंया, बली यादव, प्रमोद उरांव, सीमा देवी, रमा देवी, मो शमीम अंसारी, राजा भूइंया, मुकूल उरांव, सुरेंद्र उरांव व श्याम बिहारी यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.