बरहरवा।
बोरियो थाना क्षेत्र के जिरूल गांव में सोमवार की देर रात मवेशी चोरी का प्रयास असफल रहा। ग्रामीणों की तत्परता से अज्ञात चोरों को भागना पड़ा और वे अपनी बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात लगभग 1 बजे जिरूल गांव निवासी शिबू चौधरी के घर में कुछ अज्ञात चोर घुस आए और मवेशी चोरी कर भागने लगे। घर के दूसरी ओर छत पर सो रहे बच्चों ने यह देख लिया। बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण जाग गए और चोरों का पीछा करना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों के दबाव में चोरों ने होंडा शाइन बाइक (संख्या– JH-18 G 1258) शिबू चौधरी के घर के बाहर ही छोड़ दी और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
सुबह होने पर घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बोरियो थाना के एएसआई प्रभा शंकर दुबे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। पुलिस ने मौके से बरामद बाइक को जब्त कर थाने ले आई।
एएसआई दुबे ने बताया कि बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चोरों की पहचान की जाएगी और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।