बरहरवा (साहिबगंज):
बरहेट थाना क्षेत्र के भाया पंचकठिया–कुसमा सड़क पर स्थित रक्सी मोड़ के पास सोमवार को बोलेरो पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान
घटना में घायल युवकों की पहचान राजा केवट (18) और राकेश केवट (16), दोनों निवासी सिमलढाब गांव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक सिमलढाब से पंचकठिया बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बरहेट से रक्सी की ओर जा रही बोलेरो पिकअप से उनकी बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई।
हालत नाजुक, साहिबगंज रेफर
दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बरहेट पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर संतोष टुडू ने उनका प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर देखते हुए दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए साहिबगंज हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार ऐसी दुर्घटनाओं की मुख्य वजह है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।