संवाददाता: अनुज तिवारी,
मेदिनीनगर। दिनांक 16 अगस्त 2025 को मेदिनीनगर प्रखंड अंतर्गत सरजा पंचायत भवन स्थित लहलहे सीएलएफ कार्यालय प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सखी मंडल की दीदियों ने झारखंड राज्य के निर्माता, पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी समाज के प्रेरणास्रोत दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित समूह ने एक स्वर में कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन न केवल प्रकृति और आदिवासी संस्कृति के सच्चे संरक्षक थे, बल्कि शोषण और अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करते हुए समाज को नई दिशा देने वाले अद्वितीय व्यक्तित्व भी थे। उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा।
इस मौके पर आई.पी.आर.पी. मीना देवी, पुष्पा देवी, सोनी देवी समेत भारी संख्या में सखी मंडल की दीदियां उपस्थित थीं। सभी ने उनके आदर्शों को अपनाने और समाज में एकजुटता के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया