बरहरवा।तीनपाहाड हनुमान मंदिर रविवार को गणेश पूजा समिति तीनपाहाड कि बैठक नई कमिटी गठन करने को लेकर हुई। जिसमे सर्वसहमती से अध्यक्ष मनोज यादव, उपाध्यक्ष सत्यनारायण मण्डल, अमित सोनी, रंजीत दास, सचिव शिवांनंद यादव, उप सचिव विवकानंद दत्ता, जीतू यादव, अजित राय, कोसाध्यक्ष हर्षवर्धन दत्ता, मंदिर प्रभारी गौतम पंडित, शम्भू भगत, अरुण सोनी, मेला प्रभारी बिट्टू सिंह,आनंद तुरी, संरक्षक अकील हसन अंसारी को मनोनित किया गया।
वही इस कमेटी मे कार्यकारणी सदस्य के रूप मे लक्ष्मण यादव, निखिल राज, लालू यादव, राहूल दास, अनुज कुमार,पप्पू साह, अजय गुप्ता,हिमांशु सेन, पियूष,राजू ठाकुर, सुनील साह,इंद्रजीत भर्ती, गणेश दास को मनोनीत किया गया। इसको लेकर मनोनीत पूजा कमिटी के सदस्यों ने कहा कि पूजा भब्य होंगी औऱ इसकी तैयारी मे सभी कोई लग चुके है।मटका फोड़ सहित अन्य कार्यक्रम भी भव्य होगा।