बरहरवा:-गुरुवार को जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने बरहेट विधानसभा क्षेत्र में निर्बाध और बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ कई पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे मुलाकात कर उनकी विद्युत संबंधी समस्याओं को सुना और मौके पर ही समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
प्रखंड बरहेट अंतर्गत बरहेट संथाली उत्तरी, बरहेट संथाली दक्षिणी, सोनाजोरी, हड़वाडीह, गोपालडीह, तियोटोला, कोड़ाटोला, कदमा, कुसमा, छुछी और करमटोला सहित कई गांवों का भ्रमण किया गया। ग्रामीणों ने जिप अध्यक्ष को बताया कि कई जगह बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं, कुछ स्थानों पर बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर बदलने की आवश्यकता है।
इस दौरान मोनिका किस्कू के साथ विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता शंभूनाथ चौधरी और सहायक अभियंता सत्यम मरांडी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मौके पर विद्युत लाइनों, खंभों और ट्रांसफार्मरों की स्थिति का निरीक्षण किया और त्वरित मरम्मत व प्रतिस्थापन की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया।
जिप अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली आपूर्ति प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बरसात और आंधी-तूफान के मौसम में जर्जर तारों और पुराने खंभों के कारण किसी भी दुर्घटना की संभावना को समाप्त करने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर झामुमो कार्यकर्ता एजाज अंसारी, जलाल अंसारी, मो. बसारत, शमशुल अंसारी, बैजू यादव, इस्लाम अंसारी, मोतीउर रहमान, ऐनुल अंसारी, विष्णु मंडल, राकेश मंडल सहित कई स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। क्षेत्रवासियों ने जिप अध्यक्ष के इस दौरे और सक्रिय पहल की सराहना की।