लातेहार।जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह इस बार भी जिला खेल स्टेडियम, लातेहार में पूर्ण गरिमा, उल्लास और देशभक्ति के माहौल के साथ आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से समारोह स्थल पर पहुंचकर झंडोतोलन, राष्ट्रगान और परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सार्जेंट मेजर व सार्जेंट द्वारा विभिन्न प्लाटून के प्रतिभागियों का नेतृत्व किया गया। सभी जवानों और प्रतिभागियों ने निर्धारित क्रम और अनुशासन के साथ पूर्वाभ्यास में हिस्सा लिया। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने परेड की चाल, सलामी, तालमेल, मंच सजावट और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष जोर
उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान मैदान की सजावट, मंच व्यवस्था, वीआईपी गैलरी, दर्शक दीर्घा और प्रेस गैलरी के प्रबंधों की भी समीक्षा की। उन्होंने समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल आपूर्ति, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा सुविधा और विधि-व्यवस्था संधारण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों से जानकारी ली।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि समारोह के दिन किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभाग समय से अपने-अपने कार्यों को पूरा करें ताकि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर इस राष्ट्रीय पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं तथा जिला प्रशासन को सहयोग दें।
पुलिस अधीक्षक का निर्देश – हर प्लाटून सजग रहे
पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने मौके पर मौजूद सभी प्लाटून प्रभारी और प्रतिभागियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परेड के दौरान अनुशासन और तालमेल का विशेष ध्यान रखा जाए। सुरक्षा में तैनात बलों को सतर्क और सक्रिय रहना होगा। इसके साथ ही भीड़ नियंत्रण, वीआईपी मूवमेंट और यातायात मार्गों को सुचारू रखने की योजना को अमल में लाने के लिए सभी जवानों को ब्रीफ किया गया।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन न सिर्फ प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि यह आम जनता में एकजुटता और देशभक्ति की भावना को भी मजबूत करता है। इसलिए सभी कर्मी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं।
सुबह 09:05 बजे होगा झंडोतोलन
जिला प्रशासन ने जानकारी दी कि 15 अगस्त को सुबह 09:05 बजे जिला खेल स्टेडियम, लातेहार में झंडोतोलन किया जाएगा। इसके बाद राष्ट्रगान, परेड निरीक्षण, सलामी, विभिन्न विभागों की झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। समारोह में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, विभिन्न सरकारी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आमजन शामिल होंगे।
अनेक अधिकारी रहे मौजूद
पूर्वाभ्यास निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे। सभी ने अपने-अपने विभाग से जुड़ी तैयारियों की अद्यतन जानकारी उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को दी।