
लातेहार, 29 जुलाई 2025:
नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत दिनांक 02 अगस्त 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से “संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह” एवं “आकांक्षा हाट” का भव्य आयोजन टाउन हॉल, लातेहार में किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज उप विकास आयुक्त श्री सैय्यद रियाज अहमद की अध्यक्षता में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम की रूपरेखा, आयोजन के उद्देश्यों एवं जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह आयोजन जिले में चल रही विकासोन्मुख योजनाओं की उपलब्धियों को उजागर करने के साथ-साथ स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का एक सुनहरा अवसर है।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:
- “आकांक्षा हाट”: स्थानीय स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जाएगी, जिससे स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।
- “संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह”: विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।
- विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा सूचना स्टॉल लगाए जाएंगे, ताकि आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके।
बैठक में चर्चा के मुख्य बिंदु:
- कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा और माइक व्यवस्था
- मंच संचालन, आमंत्रण पत्र वितरण
- स्टॉल निर्माण एवं विभागीय सहभागिता
- आपसी समन्वय और समय पर कार्य निष्पादन की जिम्मेदारी
उप विकास आयुक्त ने सभी विभागों को यह निर्देश दिया कि वे निर्धारित समयावधि में सभी कार्य पूर्ण करें और आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम को सफल बनाएं।
बैठक में उपस्थित अधिकारीगण:
- प्रभात रंजन चौधरी – निदेशक, डीआरडीए
- डॉ. चंदन – जिला जनसंपर्क पदाधिकारी
- अल्का हेंब्रम – जिला समाज कल्याण पदाधिकारी
- अमृतेश सिंह – जिला कृषि पदाधिकारी
- जगमनी टोपनो – जिला सहकारिता पदाधिकारी
- स्वर्णलता मधु लकड़ा – जिला मत्स्य पदाधिकारी
- समीर कुल्लू – जिला योजना पदाधिकारी
- विवेक मिश्रा – जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी
- गौतम कुमार साहू – जिला शिक्षा अधीक्षक
- देवनाथ चौरसिया – जिला पशुपालन पदाधिकारी
- संतोष कुमार – जिला नियोजन पदाधिकारी एवं जेएसएलपीएस डीपीएम
- दिनेश भगत – श्रम अधीक्षक
- तथा अन्य संबंधित पदाधिकारीगण