
संवाददाता, बरहरवा
बोरियो प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित आत्मा (ATMA) कार्यालय गुरुवार को अपराह्न 11:00 बजे तक बंद पाया गया, जिससे बीज लेने आए कई किसान निराश होकर लौट गए। कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लटका हुआ था और कोई कर्मी मौजूद नहीं था।
जानकारी के अनुसार आत्मा कार्यालय में एक बीटीएम (ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर) और दो एटीएम (असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर) पदस्थापित हैं। गुरुवार को अपौल पंचायत के किसान शंभू मारिक, गड़गांवा के रमेश सिंह, और मरचो गांव के नंद किशोर सिंह कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वे मकई (मक्का) का बीज लेने के लिए आए थे, लेकिन कार्यालय बंद होने के कारण उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
किसानों ने बताया कि आत्मा कार्यालय से उन्हें पहले से जानकारी थी कि गुरुवार को बीज वितरण होगा, इसी उम्मीद से वे दूर-दराज़ से आए थे। लेकिन समय पर कार्यालय नहीं खुला, जिससे उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
बीटीएम का पक्ष
जब इस संबंध में आत्मा कार्यालय के बीटीएम अनुपम हांसदा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि वे रास्ते में हैं और जल्द ही कार्यालय पहुँच रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बीज वितरण का कार्य दिन में किया जाएगा।
प्रशासन से मांग
किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कृषि विभाग से संबंधित कार्यालयों में समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए, ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानी न झेलनी पड़े। किसानों का कहना है कि बीज वितरण जैसे कार्य समय पर नहीं होने से फसल चक्र प्रभावित होता है, जिससे उत्पादन पर भी असर पड़ता है।