रांची:2024 में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मिलने वाले सराहनीय सेवा पदक की सूची आज पुलिस मुख्यालय की अनुशंसा के बाद गृह विभाग द्वारा जारी की गई है.8 माह देर से जारी इस सूची के अनुसार राज्य के कुल 40 पुलिसकर्मियों को उनकी विशिष्ट सेवा,वीरता और सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा,जिसमें पांच आईपीएस भी शामिल हैं.इसमें आईजी प्रभात कुमार और दो एएसआई को राज्यपाल विशिष्ट सेवा पदक,आईपीएस नरेंद्र कुमार सिंह,आईपीएस राकेश रंजन,डीएसपी प्रकाश सोय समेत छह अधिकारियों को मुख्यमंत्री वीरता पदक जबकि आईजी सुनील भास्कर और गिरीडीह एसपी डॉ विमल कुमार समेत 31 पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा.
देखें सूची👇🏻
विशिष्ट सेवा के लिए राज्यपाल पदक
- प्रभात कुमार (आईजी)
- श्याम कुमार (एएसआई)
- नौशाद अली (एएसआई)
वीरता के लिए मुख्यमंत्री पदक
- नरेंद्र कुमार सिंह (आईपीएस)
- राकेश रंजन (एसपी पश्चिम सिंहभूम)
- प्रकाश सोए (डीएसपी)
- शंकर कुशवाहा (एसआई)
- राजबल्लभ कुमार (एसआई)
- शिवलाल गुप्ता (एसआई)
सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक
- सुनील भास्कर (आईजी)
- डॉ बिमल कुमार (एसपी,गिरीडीह)
- दीपक कुमार (एएसपी)
- अजय कुमार (एएसपी)
- राजेश कुमार (एएसपी)
- मनोज कुमार (डीएसपी)
- लव कुमार (इंस्पेक्टर)
- विनोद कुमार (इंस्पेक्टर)
- दीपक कुमार (इंस्पेक्टर)
- रमाशंकर सिंह (इंस्पेक्टर)
- विनय सिंह (इंस्पेक्टर)
- अमीर तांती (एसआई)
- नंद कुमार भगत (एसआई)
- जोएस पीटर खलखो (एसआई)
- समीर कुजूर (एएसआई)
- जॉनसन कुजूर (एएसआई)
- अमित प्रधान (हवलदार)
- संजय कुमार (हवलदार)
- नीतीश कुमार (हवलदार)
- यदु प्रधान (हवलदार)
- अमित कुमार (हवलदार)
- रणजीत सिंह (हवलदार)
- सुरेश रजक (हवलदार)
- सरिता कुमारी (हवलदार)
- रितेश थापा (सिपाही)
- सिकंदर हजाम (सिपाही)
- रंजीत राणा (सिपाही)
- कालेप हांसदा (सिपाही)
- वीरेंद्र पासवान (सिपाही)
- इरफान अंसारी (सिपाही)
- रागनी सिंह (सिपाही)
तीन जिलों में सराहनीय और साहसिक योगदान रहा है डॉ विमल कुमार का
2017 में आईपीएस में प्रोन्नत हुए डॉ बिमल कुमार पिछले कुछ सालों में झारखंड के विभिन्न जिलों में रहते हुए दर्जनों सराहनीय कार्य कर चुके हैं.सरायकेला-खरसंवा में मादक पदार्थों की तस्करी हो या फिर ज्वेलरी शॉप की चोरी का खुलासा बतौर एसपी डॉ विमल कुमार हमेशा ही सुर्खियों में रहें.बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए खुद से हेलमेट लगाकर सड़क पर उतरे और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया जिसकी सराहना कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ अजय कुमार ने भी की थी.शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव हो या फिर दो समुदायों के बीच विवाद का मामला रामगढ़ व गिरीडीह जिले में रहकर उन्होंने ऐतिहासिक कार्य किया.गिरीडीह जैसे नक्सल प्रभावित जिला में 2017 बैच के इस आईपीएस अधिकारी के कार्ययोजना की चर्चा से जिला पुलिस को हमेशा बड़ी से बड़ी घटना में भी कामयाबी हासिल हुई.
डॉ बिमल कुमार की उपलब्धियाँ
- बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण
- अपराध नियंत्रण पर विशेष प्राथमिकता
- कई चर्चित काण्डों का त्वरित उद्भेदन
- सरायकेला-खरसावाँ एवं रामगढ़ जिले में अवैध नशीले पदार्थों के सेवन एवं तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान
- सरायकेला-खरसावाँ जिले में विशेष रूप से ब्राउन शुगर की तस्करी के विरुद्ध ठोस कारवाई
- यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से अपने अगुवाई में सरायकेला से कांड्रा तक बाइक रैली का आयोजन
- सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए पहल
- जनता की समस्याओं को पहली प्राथमिकता
- जनता दरबार का नियमित रूप से आयोजन
- रामगढ़ जिले में संगठित अपराध पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान
- काण्ड के अनुसंधान में विशेष रुचि- इसके लिए महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
- रामगढ़ जिले में लोक सभा निर्वाचन का अपने दिशा निर्देशन में सफलतापूर्वक संचालन – इसके लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
- महिलाओं के विरुद्ध अपराध पर विशेष संवेदना के साथ ठोस कारवाई
- पुलिस की आंतरिक अवसंरचना में बेहतरी के लिए कर्मठता के साथ प्रयासरत