
बरहरवा। मानिकचक-राजमहल के बीच गंगा नदी पर संचालित फेरी सेवा पर जलस्तर बढ़ने का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। बीते 4-5 दिनों से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण फेरी सेवा से चलने वाले भारी मालवाहक वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
इस संबंध में घाट प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को एक फेर के बाद भारी वाहनों का संचालन पूरी तरह रोक दिया गया है। उन्होंने नगर बैरियर कर्मियों को भी स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं कि किसी भी भारी वाहन को फेरी घाट की ओर न भेजा जाए।
हालांकि, आम यात्रियों के लिए फेरी सेवा सीमित रूप में अब भी जारी है। तय समयानुसार:
- राजमहल से सुबह 8:30 बजे,
- मानिकचक से 10:30 बजे,
- राजमहल से 11:00 बजे,
- मानिकचक से 12:30 बजे,
- राजमहल से दोपहर 2:30 बजे,
- वापसी मानिकचक से शाम 4:30 बजे
फेरी सेवाएं संचालित की जा रही हैं।
वहीं, ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज घोष, संजय साहा, विष्णु साहा समेत कई गाड़ी मालिकों ने चिंता जताई है। उनका कहना है कि घाट सेवा अचानक बंद हो जाने से उनकी आजीविका संकट में आ गई है। ट्रकों की किस्त, चालक-खलासी का वेतन और परिवहन व्यवस्था पर बड़ा असर पड़ा है। यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो उन्हें गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है.