
पंकज कुमार यादव,
गारु : बारेसाढ़ स्थित सरनाधाम मे 14 जुलाई श्रावण मास की पहली सोमवारी के पावन अवसर पर सरनाधाम स्थित मानस मणि दीप सेवा संस्थान के बच्चों ने पूरे श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ सोमवारी व्रत का पालन किया। संस्थान में रह रहे अनाथ व जरूरतमंद बच्चों ने सुबह से ही पूजा-पाठ कर भगवान भोलेनाथ की आराधना की और दिनभर उपवास रखा।बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से शिव की स्तुति, भजन-कीर्तन एवं ध्यान किया गया।
पूजा आयोजन में ‘ॐ नमः शिवाय’ की गूंज से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में रंग गया। बच्चों ने बेलपत्र, धतूरा, भांग, अक्षत, पुष्प और जल से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।संस्थान की अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि “संस्थान में बच्चों को केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि संस्कृति, धर्म और संस्कारों से भी जोड़ा जा रहा है।
सोमवारी व्रत न केवल आध्यात्मिक अनुशासन का प्रतीक है, बल्कि यह बच्चों को आत्मसंयम और भक्ति की भावना भी सिखाता है स्थानीय ग्रामीणों और भक्तों ने भी बच्चों के इस आस्था और उत्साह की सराहना की। संस्थान द्वारा ऐसे आयोजनों से न केवल बच्चों का मनोबल बढ़ता है.
बल्कि समाज को भी एक सकारात्मक संदेश मिलता है।श्रावण मास की शुरुआत पर बच्चों की इस भक्ति भावना ने समूचे क्षेत्र को एक विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।