
समग्र विकास पर जोर, ज़रूरतमंद बच्ची की शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश
हरिहरगंज (पलामू)।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस ने शनिवार को हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में नीति आयोग द्वारा निर्धारित विकास संकेतकों (40 Indicators) के आधार पर विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता की गहन समीक्षा की गई।
विकास के प्रमुख बिंदुओं पर निर्देश
बैठक के दौरान उपायुक्त ने निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए:
- निष्क्रिय एफपीओ (कृषक उत्पादक संगठन) को पुनः सक्रिय करने या नए एफपीओ गठित करने के निर्देश।
- टीबी मरीजों को मंथली न्यूट्रिशन किट की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करना।
- बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग नियमित और वैज्ञानिक तरीके से करने पर बल।
- महिला समूहों को सशक्त करने और अधिक से अधिक महिलाओं को इससे जोड़ने की अपील।
- आंगनबाड़ी केंद्रों, सड़क, बिजली, जलापूर्ति, विद्यालयों की स्थिति, एवं जन धन खातों की अद्यतन जानकारी ली गई।
बच्ची की शिक्षा के लिए संवेदनशील पहल
बैठक के दौरान उपायुक्त की नज़र ब्लॉक परिसर में उपस्थित एक नाबालिग बच्ची पर पड़ी। बच्ची के नाना ने बताया कि उसकी मां का निधन हो चुका है और पिता ने भी उसका साथ छोड़ दिया है, जिससे आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज़ बनवाने में कठिनाई हो रही है।
इस पर डीसी समीरा एस ने:
- बीडीओ को रिलेशनशिप दस्तावेज तैयार कर आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया।
- प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (BEEO) को तत्काल बच्ची का स्कूल एडमिशन सुनिश्चित कराने को कहा।
- बच्ची को टॉफी (चॉकलेट) देकर प्रोत्साहित भी किया, जो मानवीय दृष्टिकोण का उदाहरण बना।
उपस्थित अधिकारी
बैठक में छत्तरपुर एसडीओ, हरिहरगंज बीडीओ परितोष प्रियदर्शी, एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.