
बरहरवा:-सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में गुरूवार को महर्षि वेदव्यास के जयंती के पावन अवसर पर गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम प्रधानाचार्या हेमा कुमारी तथा आचार्य एवं आचार्यागण के द्वारा महर्षि वेदव्यास के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात कक्षा अष्टम के बहनों द्वारा गुरु वंदन गीत गया गया। प्रधानाचार्य हेमा कुमारी ने गुरु पूर्णिमा उत्सव के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

वहीं दूसरी ओर आचार्य सुरेंद्र कुमार साह एवं आचार्या मीनू टुडू के द्वारा गुरु के संदर्भ में उनके गुणों का बखान किया गया। अलग-अलग कक्षा के भैया- बहनों ने भी महर्षि वेदव्यास के जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
उपस्थित मुख्य अतिथि के तौर पर विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी के सह सचिव राजकुमार के कर कमलों द्वारा विद्यालय के आचार्य- आचार्या एवं कर्मचारियों को विद्यालय वेश प्रदान किए गया।
मौके पर आचार्य विष्णु रक्षित, गौतम दत्ता, सरयू प्रसाद यादव, दीपक कुमार, सुरेंद्र कुमार साह, राजेश कुमार, संजू किस्कू, नीलिमा किस्कू, मीनू टुडू एवं रूयेल मरांडी थे।