
बरहरवा। नगर थाना क्षेत्र के एलसी रोड में सोमवार देर रात मुहर्रम की 11वीं तारीख को निकाले जा रहे अखाड़ा जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा की गई फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक की पहचान एलसी रोड निवासी नौरेज आलम (36 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।
घायल नौरेज आलम ने बताया कि वह अखाड़ा जुलूस में शामिल था, तभी पटनिया टोला का रहने वाला उदय नामक युवक अपने चार साथियों के साथ मौजूद था। आपसी बातचीत के दौरान उदय ने अपने एक साथी को गोली चलाने को कहा, जिसके बाद एक युवक ने फायरिंग कर दी। गोली नौरेज के बाएं पैर में लगकर निकल गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. चंदन कुमार ने बताया कि घायल के शरीर में गोली लगने के निशान स्पष्ट हैं, हालांकि गोली शरीर से पार हो चुकी है।
फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और दोषियों की पहचान में जुट गई है। नगरवासियों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।