प्रखंड संवाददाता फुलेन्द्र यादव का रिपोर्ट
भवनाथपुर:- जहाँ खुलेआम बीती रात्रि चेम्बर का कचड़ा जेसीबी लगा कर मुख्य पथ पर फेंक दिया और दिन दहाड़े मुख्य पथ किनारे निर्माण किया जा रहा है जबकि संबंधित विभाग मौन साधे हुए है। इसकी जानकारी आसपास की लोगो के द्वारा कई बार अंचल कर्मी को इसकी सूचना दिया गया है। आपको बता दें कि भवनाथपुर खरौंधी मोड़ एक भीड़- भाड़ रहित रियायसी क्षेत्र है। जहाँ से प्रतिदिन हजारों राहगीर का आवागमन होता है प्रखण्ड के एकलौता मॉल रिलायंस पॉइंट खुला हुआ है जहाँ शाम होते सौकड़ों के संख्या में ग्राहक प्रति दिन आते हैं। उक्त जगह को राहगीरों की सुरक्षा एवं सुविधा को मध्यनजर रखते हुए सांसद मद से हाई भेपर स्ट्रीट लाइट लगाया गया है। बताते चले कि खरौंधी मोड़ के पास मुख्य पथ किनारे लोगो के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया। पिछले कई माह से मुख्य पथ पर चेम्बर का पानी बहाया जा रहा था बीते रात्रि अजय गुप्ता के द्वारा मुख्य पथ के किनारे शौचालय के चेम्बर का जेसीबी से खुदाई कर मुख्य सड़क पर फैला दिया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगो के द्वारा विरोध करने पर मुख्य सड़क से हटा कर किनारे कर छोड़ दिया गया चेम्बर के गंदगी के दुर्गंध से आसपास के लोगों सहित राहगीरों को दुर्गन्ध का सम्मान करना पड़ रहा है। वहीं सड़क किनारे चेम्बर बनाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है।
इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी रामशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि सी आई भेज कर जांच कराते है। जांचों उपरांत कारवाई किया जाएगा।