धनंजय कुमार का रिपोर्ट,
खरौंधी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अरंगी के डीलर हबीबन बीबी के खिलाफ कुछ दिन पहले धोती साड़ी कटौती करने एवं प्रत्येक कार्ड पर 2 से 3 किलो कम अनाज देने से आक्रोशित वहां के कार्ड धारकों ने देवी धाम अरंगी हंगामा किया था और सुधारने के हिदायत दी गई थी।
डीलर हसीबन बीवी में सुधार नहीं करने पर तथा अगस्त माह का चावल घोटाला करने तथा पहले से अनाज कम देने, धोती साड़ी दो के जगह पर एक देने के खिलाफ आज ग्राम पंचायत अरंगी के सभी कार्ड धारक प्रखंड कार्यालय खरौंधी पहुंचकर आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता गोरखनाथ चौधरी के नेतृत्व में धरना पर बैठ गए, और डीलर का लाइसेंस रद्द करते हुए मुकदमा जारी करने के लिए तरह-तरह के नारे लगाने लगे । तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी गणेश महतो को मांग पत्र सौंपा गया ।
जिसमें कार्ड धारक आलोक ठाकुर, बीडीसी पति अरंगी, श्याम सुंदर राम,कमलेश कुमार चौधरी, प्रभु अगरिया, अनुज कुमार शाह,दीनानाथ चौधरी,कतवारू राम, मंजू देवी, गोरकी देवी, संतरा देवी,सुरेंद्र चौधरी,लालू पासवान, जसू मेहता सहित काफी संख्या में कार्ड धारक मौजूद थे।