
संतोष प्रसाद की रिपोर्ट,
लातेहार (मनिका):मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन में बीज वितरण को लेकर भारी संख्या में किसान पहुंचे, लेकिन वहां कृषि विभाग की पदाधिकारी रागिनी कुमारी की मनमानी और अभद्र व्यवहार ने किसानों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि बीज वितरण में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है। किसानों का कहना है कि कृषि पदाधिकारी अपने नजदीकी लोगों को प्राथमिकता देकर बीज वितरित कर रही हैं। जब कुछ किसानों ने इस पर आपत्ति जताई तो कृषि पदाधिकारी ने कथित रूप से कहा, “जिसे मन होगा, उसे ही बीज देंगे। बाकी के लिए कुछ नहीं है। जहां जाना है, शिकायत कर लीजिए।”

किसानों ने बताया कि वे अपने-अपने पंचायत से आधार कार्ड, रसीद एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ फार्म जमा कर बीज प्राप्त करने पहुंचे थे। लेकिन जब उन्होंने अरहर और मड़वा बीज की मांग की तो रागिनी कुमारी ने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि “यह बीज नहीं दिया जाएगा।”
शुक्रवार को भी जब किसान बीज लेने पहुंचे तो उन्हें कार्यालय बंद मिला।
इस पूरे घटनाक्रम से किसान ग़ुस्से में हैं और इसे खुलेआम पक्षपात व मनमानी करार दे रहे हैं।
इस दौरान रागनी कुमारी से बात करने में बोली आरोप निराधार है।
मौके पर उपस्थित किसानों में मोहम्मद हसीब अंसारी, महेश्वर यादव, कामेश्वर यादव, वीरेंद्र प्रसाद, राधा देवी समेत सैकड़ों किसान मौजूद थे।