
लातेहार, 4 जुलाई 2025
डीवीसी (दामोदर वैली कॉरपोरेशन) के 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर तुबेद कोयला खान, लातेहार स्थित कैंप कार्यालय में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ महाप्रबंधक अरबिंद कुमार ठाकुर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री ठाकुर ने रक्तदान को महान कार्य बताते हुए कहा, “रक्तदान महादान है। हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए ताकि ज़रूरत के समय किसी की जान बचाई जा सके।” उन्होंने डीवीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इस पुनीत कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

शिविर में उप महाप्रबंधक (चिकित्सा) डॉ. अलका लकड़ा ने रक्तदान से जुड़े स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी, वहीं निर्मला कुमारी ने रक्तदान के सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला।
शिविर का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति, लातेहार के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक चलेगा। समाचार लिखे जाने तक दोपहर 12 बजे तक कुल 24 यूनिट रक्त संग्रह किया जा चुका था। कार्यक्रम में डीवीसी के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं चिकित्सकीय टीम सक्रिय रूप से शामिल रही।