Read Time:1 Minute, 18 Second
- एनसीसी कैडेट्स को दी गई शारीरिक और शैक्षणिक दक्षता की जानकारी

बरहरवा। भारतीय रक्षा सेवा के अग्निवीर योजना के अंतर्गत साहिबगंज कॉलेज में गुरुवार को एनसीसी कैडेट्स के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को शारीरिक दक्षता, शैक्षणिक योग्यता और भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण में रांची रक्षा सेवा मुख्यालय से आए सूबेदार हेम बहादुर थापा और एआरओ हवलदार समरजीत सिंह ने कैडेट्स को अग्निवीर योजना की महत्वपूर्ण जानकारी दी और उन्हें सेना में भर्ती के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि अग्निवीर योजना युवाओं को देश सेवा का सुनहरा अवसर देती है। इस मौके पर कॉलेज के एनसीसी प्रमुख शंकर यादव, कई शिक्षकगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
