
बरहरवा/उधवा, संवाददाता रिपोर्ट,
उधवा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय उधवा में मंगलवार से झारखंड अधिविद परिषद, रांची द्वारा आयोजित मदरसा परीक्षा का शुभारंभ हुआ। पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई, हालांकि कुछ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार, उधवा एवं राजमहल प्रखंड के लगभग दस मदरसों के परीक्षार्थी इस केंद्र पर परीक्षा देने पहुँचे थे। कुल 402 परीक्षार्थियों में से 7 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।
केन्द्राधीक्षक नुसरत जहां ने बताया कि:
- वस्तानिया स्तर से 3 परीक्षार्थी,
- तथा फोकानिया स्तर से 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
पहले दिन की प्रथम पाली में दिनियत विषय की परीक्षा आयोजित की गई, जबकि दूसरी पाली में अरबी विषय की परीक्षा ली जाएगी।
परीक्षा के दौरान वीक्षक के रूप में तरीक अनवर, मन्नू शेख, विप्लव कुमार, सगनैन हांसदक आदि उपस्थित थे। सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहीं और किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।