लातेहार:- चेतना इंटरनेशनल स्कूल, लातेहार में शनिवार को ‘मांगो डे’ का आयोजन बड़े ही उत्साह और रचनात्मकता के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय परिसर को आम के प्रतीक पीले और हरे रंगों से सजाया गया था, जहाँ बच्चों से लेकर शिक्षकों तक सभी ने पूरे जोश के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत एक विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें बच्चों को आम के पोषण संबंधी लाभ, उसकी विभिन्न किस्मों और भारत में इसकी सांस्कृतिक अहमियत के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद विभिन्न कक्षाओं में ड्राइंग प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, क्विज और फलों की प्रदर्शनी जैसे रोचक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
बच्चों ने दशहरी, लंगड़ा, चौसा, अल्फांसो और तोतापरी जैसी आम की किस्मों पर आधारित रंग-बिरंगे पोस्टर तैयार किए और उनके बारे में जानकारी भी साझा की। विशेष आकर्षण रहा ‘मैंगो डिशेज़ स्टॉल’, जहाँ बच्चों द्वारा बनाए गए आम से बनी मिठाइयाँ और व्यंजन सभी को खूब भाए।
विद्यालय के निदेशक श्री आर्यन गर्ग ने इस मौके पर कहा,
“मांगो डे सिर्फ एक मनोरंजक गतिविधि नहीं, बल्कि बच्चों को पोषण, पारंपरिक फलों और स्वस्थ जीवनशैली से जोड़ने का माध्यम भी है।”
वहीं सीनियर केजी के छात्र सम्यक ने उत्साहित होकर कहा,
“मुझे आम सबसे ज़्यादा पसंद है। आज पहली बार मैंगो पुडिंग खाई और खुद पोस्टर भी बनाया — बहुत मज़ा आया।”
इस आयोजन ने बच्चों को न सिर्फ मौसमी फलों के प्रति जागरूक किया, बल्कि उनके भीतर टीम वर्क, आत्म-प्रस्तुतीकरण और हेल्दी ईटिंग जैसे जीवनमूल्य भी विकसित किए। कार्यक्रम का समापन सभी बच्चों को ताज़ा आम शेक वितरित कर किया गया।