बरहरवा ।राजमहल प्रखंड कार्यालय सभागार मेंशुक्रवार को राजमहल प्रखंड परिसर में आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया।मौके पर सीओ सह प्रभारी बीडीओ मो युसूफ, प्रमुख लक्ष्मी उरांव , जिला परिषद सदस्य बारीक शेख, बीपीओ श्वेता कुमारी, गगन बापू, राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मौके पर संबोधित करते हुए मो यूसुफ ने भी सभी लाभुकों का प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी के कड़ी मेहनत से एक छोटा सा पौधा आज वृक्ष का रूप ले लिया और उसका फल से अपने आजीविका में वृद्धि कर अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए।जिला परिषद बारीक शेख ने सभी लाभुकों को कहा कि आप इस योजना का लाभ लेकर आम बागवानी करें जिससे आपका आय में वृद्धि के साथ साथ स्वाबलंबी बने। सरकार के सभी योजना को धरातल पर उतारने के लिए सभी पदाधिकारी और कर्मी अपना योगदान दे।
बीपीओ श्वेता ने भी बताया कि राजमहल प्रखंड में इस वर्ष 100 से अधिक लाभुक का बिरसा हरित ग्राम योजना का लाभ दिया गया, उनसे भी अनुरोध किया कि आप भी अपने बागवानी को सही से धरातल पर उतारे जिससे आप भी आने वाले वर्ष के आम उत्सव में भाग ले।
बीपीएम राजेश कुमार, ब्लॉक को ऑर्डिनेटर अभिजीत कुमार ने भी लाभुकों को शुभकामना दिया। मंच संचालन बीपीओ गगन बापू ने किया।
साथ ही विभिन्न लाभुकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान विकास कुमार चौधरी, भैया बेसरा, कुलदीप कुमार रजक, दीप नारायण मंडल, धर्मेंद्र कुमार, उपेन्द्र तिग्गा,मोतीलाल तिग्गा, मनोज यादव, राजीव रंजन , मुखिया लालमाटी बबीता देवी, मुखिया गुनीहारी सुखवा उरांव, सहित सभी पंचायत के मुखिया ,अन्य जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।