मनिका, लातेहार – शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में लातेहार एसडीओ ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (अबुआ आवास) और अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में बीडीओ संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान एसडीओ ने योजनाओं की धीमी प्रगति पर चिंता जताई और बीडीओ को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को तय समय सीमा में तीव्र गति से पूरा किया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने अंचल कार्यालय समेत विभिन्न विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नए अंचल अधिकारी (सीओ) की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए एसडीओ ने उनका एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया।
एसडीओ ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में विकास योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, जिससे योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।
पत्रकारों द्वारा मनिका प्रखंड प्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर एसडीओ ने कहा कि उन्हें भी इसकी सूचना मिली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस संबंध में जो भी कार्यवाही होगी, वह पंचायत राज अधिनियम और सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाएगी।
बैठक में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।