बरहरवा।शुक्रवार को बरहेट दामिन डाक बंगला परिसर में बरहेट प्रखंड के ग्राम प्रधानों की बैठक का आयोजन किया गया। वहीं बैठक की अध्यक्षता परगनैत जोसेफ सोरेन ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान की बैठक में प्रखंड क्षेत्र के अंचल अधिकारी ने ग्राम प्रधानों को बैठक एवं अन्य कार्यक्रम करने को लेकर दामिन डाक बंगला को ग्राम प्रधानों को सौंपा।
बैठक में ग्राम प्रधानों ने ग्रामीण डाक बंगला मिलने से प्रसन्नता जाहिर किया है तथा कहा कि यहां पर प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम प्रधानों की समस्याओं को लेकर बैठक किया जाएगा। बैठक में ग्राम प्रधानों ने प्रस्ताव पारित किया है कि अनुसूचित क्षेत्र में पंचायती राज चुनाव नहीं होने दिया जाएगा तथा यहां पी पेसा 1996 लागू करने की मांग की है।
वहीं इसके साथ ही संथाल परगना में संथाल परगना स्वशासी जिला परिषद देना होगा। इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से मांग की गई है कि जल्द से जल्द ग्राम प्रधान, गोडेत,नाईकी को मोटरसाइकिल उपलब्ध कराया जाए।इस अवसर पर जोसेफ सोरेन,बेटका मुर्मू,गंगाराम पहाड़िया,अनूप मुर्मू सहित अनेक ग्राम प्रधान उपस्थित थे।