Read Time:1 Minute, 11 Second
बरहरवा ।बोरियो मेन रोड स्थित एरोलाईट फोटो स्टैट दुकान में गुरूवार की रात को अज्ञात चोरों ने सीढ़ी से उपर चढ़ कर वेंडिलेटर एवं दरवाजा तोड़ कर हजारों रूपए की चोरी कर ली। ऐरोलाईट फोटो स्टैट दुकान के मालिक मो. ईमरान अंसारी ने बताया कि रात को अज्ञात चोरों द्वारा उनके दुकान के अंदर घुस कर लगभग छोटा टीन के बक्से में रखा करीब पांच हजार रूपए की चोरी कर ली।
चोरी का पता उसे सुबह दुकान खोलने पर पता चला। इमरान ने बताया कि उसके भाई का पैसा चोर नहीं चुरा सके। चोरी की घटना से बोरियो बाजार के दुकान दारों में भय का माहौल हैं। दुकान दार सहमें हुए हैं। दुकान दारों ने पुलिस से रात को पेट्रोलिंग की गस्ती बढ़ाने की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।