लातेहारः-रविवार को नेवाड़ी पंचायत के सोहदाग ग्राम में आजसू पार्टी ने आम लोगो के साथ बैठक की जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने की ।ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष को बताया कि गांव में सबसे बड़ी समस्या पुल और पानी कि है आजादी के बाद से आज तक हमारे यहाँ गाड़ी नही पहुंच पाती 2 नदी में पुल नही होने के कारण बहुत से लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ देते हैं ,एक स्कूल है जहां पानी पीने कि व्यवस्था नहीं है कुवें से पानी लाकर मध्यान भोजन चलाया जा रहा है एक रोड था भी तो डीवीसी के द्वारा मिट्टी गिरा कर बंद कर दिया गया जिससे लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोग अगर जलावन के लिए कोयला डीवीसी के खदान से लाने जाते है तो वहाँ पे उपस्थित कम्पनी के लोग उनके साथ मारपीट करते हैं । मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि खनन प्रभावित क्षेत्र में कम्पनियो को कोयला निकालने का ध्यान तो है परंतु क्षेत्रीय लोगों को रोजगार एव मूलभूत सुविधाओं का ध्यान नही है डीएमएफटी एवं सीएसआर फण्ड उचित जगह पर खर्च नहीं होके भ्रष्टाचार कि भेंट चढ़ रहा है हम सोहदाग के ग्रामीणों के साथ मिलकर अपने हक कि लड़ाई लड़ेंगे ।
मौके पर आजसू जिला अध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय जिला प्रवक्ता नीतेश पाण्डेय सदर प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव सचिव श्याम प्रसाद अभिजीत कुमार अंकित कुमार नेजाम मियां सागर अंसारी महेंद्र सिंह विजय लोहरा संतु भुइया इमरान अंसारी विनोद लोहरा सरहुली टाना भगत बाबूलाल टाना भगत फुलमनी देवी कबूतरी देवी रीता देवी रिना देवी सहित सैकड़ों कि संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।