Read Time:54 Second
बरहरवा प्रतिनिधि | नया बस्ती, बरहरवा
शनिवार को बरहरवा शहर के नया बस्ती मोहल्ले में एक दर्दनाक घटना सामने आई जब 10 वर्षीय फजल करीम को जहरीले सांप ने काट लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रहमत अली के पुत्र फजल करीम घर के बाहर चांपा नल से पानी पी रहा था, तभी एक विषैला सांप आकर उसे काट गया। सांप के काटते ही फजल बेहोश होकर गिर पड़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने बिना देर किए उसे अनुमंडल अस्पताल पहुँचाया, जहां चिकित्सकों की टीम ने त्वरित इलाज शुरू किया। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर है, परंतु निगरानी में रखा गया है।