जमशेदपुर : टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक जगजीत सिंह एक मई मजदूर दिवस के दिन कंपनी में पदभार ग्रहण किये। सोमवार को यूनियन के साथ परिचयात्मक बैठक बारा सभागार में संपन्न हुई।
यूनियन के सभी सदस्यों से श्री सिंह बारी – बारी से परिचय प्राप्त किये। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वे जमशेदपुर में ही पले बढ़े हैं। उनकी पढ़ाई – लिखाई भी इसी शहर में हुई है। यूनियन व कर्मचारियों को साथ लेकर कंपनी को आगे ले जाना है। यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने भरोसा दिलाया की यूनियन और कर्मचारियों का पूरा सहयोग कंपनी को आगे बढ़ाने में मिलेगा इस बात का भरोसा दिलाते हैं।
एलपीबैठक में जीएम अश्वनी कुमार, चीफ एच आर संजय मजूमदार, यूनियन की ओर से संजीव कुमार सिंह, दिनेश कुमार, त्रिदेव सिंह, सच्चिदानंद, शशि वीर राणा, रमेश चौधरी, अनीश झा, आर रवि, बी डी सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रमोद उपाध्याय, रंजन मिश्रा, राकेश कुमार सिंह, हरिशंकर प्रसाद उपस्थित थे।