बरियातू । प्रखण्ड क्षेत्रअंतर्गत लंबित प्रधान मंत्री अवास योजनाओं का प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने गुरूवार को निरीक्षण किया. उन्होंने निरिक्षण के दौरान लाभुकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने लाभुकों को प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना कार्य में तेजी लाने को कहा . इधर फुलसु, गोनिया,शिबला पंचायतों के विभिन्न गाँव का भ्रमण कर लंबित आवास योजना कार्य को निरिक्षण किया। लाभुकों से मिलकर ससमय आवास कार्य 10 नवम्बर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। निर्धारित समय तक कार्य पूरा नहीं होने पर संबंधित लाभुक पंचायत सचिव तथा मुखिया के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही कहा कि सरकार का सख्त निर्देश है कि झारखंड स्थापना दिवस से पहले हर हाल में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य योजना पूरा होना चाहिए। झारखंड स्थापना दिवस 15 नवंबर को है। उस दिन लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कराना है। जिसे लेकर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के क्रम में पाया कि कई आवासों का निर्माण ढलाई लेवल तक हो गया है। उसे जल्द सेंट्रिग कर ढलाई करने का निर्देश दिया।और जो लाभुक का आवास ढलाई हो गया है उसे प्लास्टर कर जल्द से जल्द रंग रोगन करने का अपील किया। इसके साथ ही आवासों में लाभुक का नाम भी अंकित करने का निर्देश दिया।मौके पर स्टेट से कुणाल शर्मा, जिला शिवप्रसाद व सचिन के अलावा संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव व संबंधित मुखिया मौजूद रहे।