लातेहार: जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती रश्मि लकड़ा ने जानकारी दी है कि विभागीय आदेशानुसार सभी लाभुकों के लिए e-KYC करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।
यह प्रक्रिया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जन वितरण प्रणाली (PDS) के लाभुकों की पहचान को सुनिश्चित करने और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से की जा रही है।
लातेहार जिले के अंतर्गत अब तक कुछ लाभुक जैसे कि वृद्ध, दिव्यांग और बच्चे, जिनका e-KYC ई-पॉश मशीन के माध्यम से नहीं हो सका है, उनके लिए एक विशेष व्यवस्था की गई है।
ऐसे छूटे हुए लाभुक अब अपने स्मार्टफोन के माध्यम से ‘मेरा e-KYC ऐप’ डाउनलोड कर OTP के जरिये स्वयं भी e-KYC की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
श्रीमती लकड़ा ने बताया कि e-KYC के लिए यह अनिवार्य है कि लाभुक का मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो।
यदि मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो लाभुक को पहले यह कार्य कराना होगा। ‘मेरा e-KYC ऐप’ गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप के माध्यम से लाभुक स्वयं अपने मोबाइल पर e-KYC कर सकते हैं या निकटतम जन वितरण प्रणाली विक्रेता से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।विभागीय निदेशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में चिन्हित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में शेष बचे हुए सभी कार्डधारियों और उनके परिवार के सदस्यों का 25 अप्रैल 2025 तक शत प्रतिशत e-KYC सुनिश्चित करें।
इसके लिए सभी विक्रेताओं को ‘मेरा e-KYC ऐप’ से लैस किया गया है, ताकि वे लाभुकों को सुविधा प्रदान कर सकें।यह भी बताया गया कि यदि कोई लाभुक 30 अप्रैल तक e-KYC प्रक्रिया पूर्ण नहीं करता है, तो उसका राशन कार्ड अस्थायी रूप से निलंबित किया जा सकता है और उसे राशन वितरण से वंचित किया जा सकता है।
इसलिए सभी योग्य लाभुकों से अपील की गई है कि वे समय रहते अपनी पहचान सत्यापित कराएं।लातेहार जिला प्रशासन इस कार्य को गंभीरता से ले रहा है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में e-KYC प्रक्रिया की निगरानी करें और जनजागरूकता फैलाएं।
इसके लिए पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार, माइकिंग और जनसंपर्क अभियान भी चलाए जा रहे हैं।e-KYC प्रक्रिया के सफल क्रियान्वयन से न केवल अपात्र लाभुकों की पहचान की जा सकेगी, बल्कि यह व्यवस्था जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने में सहायक होगी।
इससे सरकार की योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावशीलता भी बढ़ेगी।लातेहार जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और जल्द से जल्द e-KYC की प्रक्रिया पूर्ण करें, ताकि उन्हें अनवरत सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे।