बरहड़वा, साहिबगंज: साहिबगंज के उपायुक्त हेमंत सती के दिशा-निर्देश पर बरहड़वा प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को एक सार्वजनिक पुस्तकालय का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत प्रमुख सुशीला हांसदा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सन्नी कुमार दास द्वारा नारियल फोड़ कर एवं फीता काट कर की गई। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, शिक्षा विभाग के अधिकारी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस पहल को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। स्थानीय शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त हेमंत सती की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तकालय खासकर उन गरीब और ग्रामीण छात्रों के लिए एक वरदान साबित होगा, जो आर्थिक तंगी के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उचित संसाधन नहीं जुटा पाते थे। अब उन्हें अपने क्षेत्र में ही एक ऐसा मंच मिल सकेगा, जहां वे निःशुल्क पुस्तकों का लाभ उठाकर भविष्य की दिशा तय कर सकेंगे।
बीडीओ सन्नी कुमार दास ने जानकारी दी कि यह पुस्तकालय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर शुरू किया गया है, जिससे इस कार्यक्रम का सामाजिक महत्व और भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि साहिबगंज डीसी लगातार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। यह पुस्तकालय भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है।
उन्होंने आगे बताया कि आने वाले समय में इस पुस्तकालय को और भी समृद्ध किया जाएगा, जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयोगी पुस्तकों के साथ-साथ अन्य ज्ञानवर्धक सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए स्थानीय नागरिक केवल एक बार रजिस्ट्रेशन कराकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के बीईओ रॉबिन मंडल, पूर्व नगर उपाध्यक्ष लोकेश कुशवाहा, प्रधानाचार्य अभिनव कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।