
बरहरवा ।
राजमहल प्रखंड क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में संकट मोचन हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई 501 कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा । कलश यात्रा में लालमाटी पंचायत के मुखिया बबीता देवी शामिल हुई ।
भक्तिभाव से माथे पर कलश लेकर क्षेत्र की सैकड़ो माताएं व बहनों साथ में नौजवान भक्तजन ध्वज पताका धरे जय श्री राम, जय जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे । जयकारे की गुंज से माहौल भक्तिमय हो गया ।
कलश यात्रा में सैकड़ो माताओं बहनों द्वारा संपूर्ण विधि – विधान के साथ पुरोहित पंडित राम जीवन झा के उपस्थिति में उत्तरवाहिनी गंगा नदी से जल भरकर मंगलहाट , इंग्लिश गांव भ्रमण कर मंदिर प्रांगण पहुंचकर कलश स्थापित किया गया ।
आयोजन कमिटी के द्वारा सभी भक्त को शरबत, फ्रूटी, प्रसादी का वितरण किया गया । मौके पर नंदकिशोर, कन्हाई प्रसाद यादव, मिथिलेश मिश्रा, छोटू कुमार यादव , राधेश्याम यादव, मुकेश यादव ,संदीप यादव, रोशन शर्मा, मनोज शाहा, रोशन देव यादव ,शिवानंद यादव, रोशन मिश्रा ,मनोज यादव सहित सैकड़ो संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे ।