Read Time:1 Minute, 6 Second

बरहरवा ।राजमहल, शहर के नील कोठी वार्ड नंबर 2 के रामघाट स्थित शनि मंदिर के वार्षिक महोत्सवको लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकाला गया। गाजे-बाजे के साथ यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर महाजन टोली, काशीम बजार, विवेकानंद चौक, मुख्य बाजार जा कर वापस मंदिर परिसर आ कर सम्पन्न हुआ।
मौके पर पुरोहित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उत्तर वाहिनी गंगा में कलश में जल भरकर मंदिर परिसर आकर संपन्न हुआ।साथ ही पूरे विधि विधान से वार्षिक पूजा अर्चना, भजन कीर्तन, किया गया और भंडारा का आयोजन किया गया।
मौके पर सूरज राय, गुंजन राय, विश्वजीत राय ,पंकज पासवान, मुकेश राय आदि अन्य उपस्थित थे।
