सतबरवा से दिनेश यादव की रिपोर्ट,

पलामू:- सतबरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रेवारातु पंचायत के चांपी टोला मंझली झरिया मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तृतीय सरना झंडा स्थापना दिवस सह: प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अजय उरांव व रेवारातु मुखिया अनीता तुरी विशिष्ट अतिथि संजय तुरी प्रखंड अध्यक्ष विष्णु उरांव संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
वहीं तृतीय सरना झंडा स्थापना दिवस में जल जंगल जमीन जीव का पूजा कर सरना समाज के लोगों द्वारा प्रार्थना किया गया। वही इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष विष्णु उरांव ने कहा कि लगातार तृतीय सरना झंडा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।जिसमें बहुत दूर-दूर से चल कर आए हुए भाई बंधु का खूब सारा सहयोग रहता है।

वही उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम अखरा में पूजा कर दाडी़ स्थान कुआं से जल उठाते हैं और पुनः सरना स्थल पहुंचते हैं और प्राकृतिक पूजा करते हैं। वही इस अवसर पर अतिथियों को आदिवासी रीति रिवाज में स्वागत गान के साथ अंग वस्त्र देकर जोरदार स्वागत किया गया।
जहां पर अध्यक्ष विरन उरांव, पाहन बिगन उरांव, धर्म अगुआ सुनीता देवी, पाहन मोहन उरांव, श्रवण उरांव, देवलाल उरांव, जगेश्वर उरांव, रीता देवी, महावीर उरांव, दिनेश उरांव, कन्हाई उरांव, मंगलदेव उरांव, मातो देवी, राजदेव उरांव, दिनेश उरांव, छोटा राजू, राजू उरांव, संतोष उरांव, अभिषेक उरांव, विनोद उरांव, धर्मेंद्र उरांव के साथ भारी संख्या में लोग मौके पर उपस्थिति थे।