लातेहार:-डिग्री कॉलेज में पढ़ाई शुरू कराने को लेकर आजसू पार्टी ने बुधवार को आक्रोश रैली निकाली गई। आक्रोश रैली बाजार टांड से शुरू हुई, जो मेन रोड होते हुए समाहरणालय पहुंची। जहां रैली धरना में तब्दील हो गई। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने डिग्री कॉलेज में पढ़ाई शुरू करो, मुख्यमंत्री कुछ तो बोलो, डिग्री कॉलेज का ताला खोलो, हेमंत को मिला मौका, छात्रों को दिया धोखा, हेमंत सोरेन आए थे छात्रों को टोपी पहनाए थे। जैसे कई नारे लगाए गए। रैली का नेतृत्व आजसू जिला अध्यक्ष अमित पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा आठ माह पहले जिला मुख्यालय में दो डिग्री कॉलेज का उद्घाटन तो कर दिया, लेकिन अभी तक पढ़ाई शुरू नहीं किया गया है।
जिस कारण लातेहार के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे शहर में पलायन करना पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि लातेहार जिले में दो डिग्री कॉलेज के भवन बनकर तैयार है। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भवन का उद्घाटन भी कर चुके हैं, लेकिन पढ़ाई शुरू नहीं होना दुर्भाग्य है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार करने में व्यस्त है। जनता की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है। आजसू के केंद्रीय सचिव जितेंद्र सिंह ने कहा कि डिग्री कॉलेज के उद्घाटन होने के बाद यहां के छात्रों को लगा था कि अब पढ़ाई के लिए दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा। लेकिन लातेहार जिले के लिए दुर्भाग्य है कि अभी तक पढ़ाई शुरू नहीं हुआ है। यह राज्य सरकार की नाकामी है। उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद ने कहा कि डिग्री कॉलेज के भवन बन जाने से बच्चों को उच्च शिक्षा नहीं मिलती है। जब तक उसमें पढ़ाई शुरू नहीं होगी, तो यह भवन बेकार है। आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता रितेश पांडेय ने कहा कि आजसू पार्टी लगातार जनहित मुद्दे को लेकर आंदोलन करती रही है। अगर डिग्री कॉलेज में पढ़ाई शुरू नहीं हुई तो आंदोलन जारी रहेगी। मौके पर परसही पंचायत समिति सदस्य रीता देवी, पेशरार पंचायत समिति सदस्य पिंकी देवी, आरागुंडी पंचायत समिति सदस्य रजंती देवी, भुसूर के पंचायत समिति सदस्य पुनीत भुइयां, धनकारा के पंचायत समिति सदस्य उषा देवी, मोंगर के पूर्व पंचायत समिति सदस्य पिंटू रजक, राकेश सिंह, पंकज कुमार, अमर उरांव, अभिषेक राज, अभिजीत कुमार, विपिन शुक्ला, शंकर उरांव, पंकज जायसवाल, शेषनाथ पांडेय समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
ज्ञापन लेने वाले कोई अधिकारी नहीं कार्यकर्ताओं ने जताया नाराजगी.
धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे थे, लेकिन ज्ञापन लेने वाले कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहने पर आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर किया है। जिला अध्यक्ष अमित पांडेय ने कहा कि धरना प्रदर्शन को लेकर परमिशन लिया गया है। धरना की जानकारी जिला प्रशासन को होने के बाद भी मांग पत्र नहीं लेना जिले के लिए दुर्भाग्य है। उन्होंने कहा कि एक घंटे के इंतजार के बाद भी कोई अधिकारी मांग पत्र लेने नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की यह रवैया ठीक नहीं है। जरूरत पड़ी तो जिला प्रशासन के खिलाफ भी धरना प्रदर्शन दिया जायेगा।