बरहरवा: बरहरवा अंचल कार्यालय में शनिवार को ग्रामीण पुलिस (चौकीदारों) की परेड आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व अंचलाधिकारी (सीओ) राम जी वर्मा ने किया। इस दौरान कुल 14 चौकीदारों में से 10 चौकीदार उपस्थित रहे, जबकि चार अनुपस्थित पाए गए।
अनुपस्थित चौकीदारों पर कार्रवाई के निर्देश
परेड के दौरान चौकीदारों से उनके कार्यक्षेत्र और जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान चौकीदार मेनका तांती लगातार कई महीनों से अनुपस्थित पाई गईं। बताया गया कि वह न तो थाने में उपस्थित होती हैं और न ही अंचल कार्यालय में आकर उपस्थिति दर्ज कराती हैं। इस पर सीओ ने वरिष्ठ अधिकारियों को मेनका तांती के खिलाफ रिपोर्ट भेजने की बात कही।
इसके अलावा चौकीदार पूर्णिमा पासवान की ड्यूटी उनके पति द्वारा किए जाने की जानकारी मिलने पर सीओ ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पूर्णिमा पासवान को स्वयं ड्यूटी पर उपस्थित रहना होगा।
सभी चौकीदारों को सतर्क रहने के निर्देश
सीओ राम जी वर्मा ने सभी चौकीदारों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करें। उन्होंने कहा,
“चौकीदार प्रशासन के आंख और कान होते हैं, इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।”
इसके अलावा चौकीदारों को रोटेशन के आधार पर ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, जब कोई चौकीदार किसी सरकारी कार्य से बरहरवा से बाहर जाएगा, तो उसे बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
मौके पर उपस्थित चौकीदार
इस परेड में छोटू सरदार, सोनू लाल श्रीवास्तव, दिलीप हजारी, भीम हजारी, संतोष पासवान, रघुनाथ हजारी, पवन मंडल, प्रदीप तुरी समेत अन्य चौकीदार उपस्थित रहे।
चौकीदारों की जवाबदेही तय होगी
सीओ ने चौकीदारों को यह भी निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अवैध गतिविधियों की निगरानी और अपराध संबंधी सूचनाओं को पुलिस तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएं।
इस परेड के माध्यम से प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और अनुपस्थित रहने वाले चौकीदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।