Read Time:1 Minute, 15 Second
बरहरवा।पतना प्रखंड के कल्याणपुर गांव में बीते 28 मार्च की दोपहर को सलगी सोरेन के घर में आग लगने से हजारों रूपये का नुकसान हुआ है।
इस संबंध में पीड़िता ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ सह सीओ कुमार देवेश द्विवेदी को आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है। उन्होंने बताया कि घर में कोई नहीं था आग कैसे लगी इसका पता नहीं लग पाया है।
आगलगी में करीब हजारों रूपये का नुकसान हुआ है। घटना पर बीडीओ ने पीड़ित परिवार को सूखा राशन व आर्थिक मदद दी।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर प्रमुख प्रतिनिधि बड़का हेम्ब्रम व झामुमो कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार मिलकर हलचल जना व सुखा राशन अन्य आवश्यक समाग्री दिया है। मौके पर प्रेम लाल यादव, रामकुमार यादव, शिव कुमार गोराई, राजेश,संतोष, संदीप,सुनील व अन्य थे।