पलामू:- झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार बनाने के बाद से लगातार झूठ फरेब का सहारा लेकर बिकास के चक्र के पहिया को उल्टा चलाया। इण्डिया गठबन्धन की सरकार झारखण्ड के बिकास को अवरुद्ध कर भ्रष्टाचार लुट झूठ की लम्बी फेहरिस्त खड़ा कर दिया। देश के स्तर पर झारखण्ड को कलंकित राज्य स्थापित करने मे कोई कसर नहीं छोड़ी। पलामू प्रमंडल के युवाओं के साथ विश्वासघात किया नियुक्ति पत्र के बदले 5132 नौजवानों को आफर लेटर जारी किया। अब तक अपने घोषणापत्र का एक भी एजेंडे को लागू नहीं किया। पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण, 1932 खतियान के अधार पर स्थानीय व नियोजन नीति, आदिवासियों का सरना धर्म कोड, शिक्षीत बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, 3लाख का आवास, महिलाओं के स्वावलंबन के लिए योजना, संविदा पर कार्यरत कर्मचारी को स्थायीकरण सब के सब ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ कर रहे हैं। ई डी के पांच बार के समन से जवाब देने के बजाय भागते फिर रहे हैं। ये लोकतान्त्रिक प्रकिया के साथ क्रूर मजाक है।पुरे झारखण्ड के बालू व खनिज पदार्थ व वन उत्पादों को माफियाओं से मिल कर लुटवा दिया। गरीबों को आवास बनाने के लिये चार गुना दामों पर बालू मिल रहा है। पलामू के पत्रकार बंधुओं ने बालू की बात उठाया तो मुख्यमंत्री ने सब बेशर्मी पार कर जवाब दिया की केन्द्र सरकार से बात कीजिए।चार साल से बालू घाट का निलामी हेमंत सोरेन सरकार नही कर रहा है। मंच के निचे इन्डिया गठबंधन के राजद के लोग हेमन्त सोरेन मुर्दाबाद का नारा लगा रहे हैं तो इन्डिया गठबंधन के मजबूती पर जनता समझ रही है।झारखण्ड से इन्डिया गठबंधन अन्तिम सांस ले रही है। झारखण्डी जनता इनके झूठ फरेब लुट भ्रष्टाचार का अगामी चुनाव में जोरदार जवाब देगी ।