
लातेहार: जिला मुख्यालय के होटवाग के रहने वाला लाल ने एक बार फिर पूरे देश से आए प्रतियोभागियों को पछाड़ते हुए अपने बांसुरी के धूम में मोह लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सदर थाना क्षेत्र के परसही पंचायत के होटवाग गांव के रहने वाले ध्रुव पाण्डेय के सुपूत्र आयूष कुमार पाण्डेय ने 38वें एआईयू इंटर-यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टिवल में भारत की 148 यूनिवर्सिटियों प्रतिभागियों ने भाग लिया,
जिसमें आयुष पाण्डेय के लोक ऑर्केस्ट्रा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में पाण्डेय ने बांसुरी वादक के रूप में अपनी महत्वूर्ण भूमिका निभाकर भारतीय लोक संगीत को खूबसूरती को प्रस्तुत किया।
यह प्रतियोगिता 3 से 7 मार्च तक एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा में आयोजित किया गया था। पिछले वर्ष भी आयुष ने इसी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुक हैं। इस संबंध में आयुष कहते हैं कि यह उपलब्धि मेरे लिए बेहद खास है और मैं अपने विश्वविद्यालय, गुरुजनों, परिवार और दोस्तों का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिनकी प्रेरणा और समर्थन ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की।
वहीं उनके पिता ध्रुव पाण्डेय ने कहा कि उनका पूत्र शुरू से ही वाद यंत्रों में रूची रखते हैं और यह सफलता उसी का परिणाम है। मैं उनके उज्जल भविष्य की कामना करता हूं।