लातेहारः-नेहरू युवा केन्द्र लातेहार एवं 11वीं बटालियन CRPF के सौजन्य से जिला – लातेहार के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के 20 आदिवासी युवक एंव युवतियों का चयन कर किनामार कैम्प में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें 15वीं आदिवासी आदान-प्रदान कार्यक्रम के अन्तर्गत 30 अक्टूबर दिन सोमवार को रात्रि 10ः30 बजे जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा लातेहार रेलवे स्टेशन से जम्मू भ्रमण के लिए भेजा गया।
इस मौके पर वेद प्रकाश त्रिपाठी, कमाण्डेंट 11वीं बटालियन, CRPF ने कहा की यह कार्यक्रम खेल / गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है। इस तरह के कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य जनजातीय युवाओं को देश की मुख्यधारा से जोड़ना है तथा उन्हें देश के विभिन्न स्थानों की सांस्कृतिक, सामाजिक व जीवन शैली को समझने का अवसर प्रदान करना तथा उनकी सांस्कृतिक धरोहर का आदान-प्रदान करना है। नेहरू युवा केन्द्र लातेहार व 11वीं बटालियन CRPF द्वारा पूर्व में भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है।
इस अवसर पर जुगल किशोर जोशी, द्वितीय कमान अधिकारी, मनिष कुमार, नेहरू युवा केन्द्र लातेहार, निरीक्षक जितेन्द्र कुमार पांडेय, निरीक्षक कृष्णा साहु, उप निरी0 रामाकान्त सिंह तथा युवक एवं युवतियों उपस्थित रहे।