मेदिनीनगर:– सदर थाना प्रांगण मे थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय की अध्यक्षता मे महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी बैठक मे सदर थाना अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों को लेकर शांति व्यवस्था पूजा पाठ हर्षोल्लास के साथ मनाने की चर्चा हुआ।
प्रभारी श्री राय ने बताया की क्षेत्र के सुवा कौड़िया सिंगरा तथा जोड़ मे बड़े पैमाने पर श्रधालुओं की भीड़ एक्ठा होती है।
जिसको नियंत्रित करने के लिए पुलिस के जवान उपलब्ध रहेंगे और पेट्रोलिंग पार्टी क्षेत्रों मे पैनी नजर बनाए रखेगी शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को बक्शा नही जाएगा डी जे साउंड का प्रयोग करने से बचने की हिदायत दी इस आयोजन मे सदर थाना के दूर दराज से आये सभी जनप्रतिनिधियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी।
आयोजन मे Asi अरविंद गुप्ता चंद्रशेखर दुबे scst प्रभारी नारायण सोरेन रंजीत कुमार सुरेन्द्र तिवारी मुकेश तिवारी दिनेश तिवारी उपाध्याय सिंह सुरेन्द्र प्रसाद साब आयोजन समिति कौडिया कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ठाकुर पंचायत सदस्य अजीत सिंह टाइगर कुमार जेनरल रवींद्र सिंह एवं कई गणमान्य उपस्थित थे