
झारखंड के खूंटी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने इस मामले में महिला, उसके प्रेमी समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्रेम विवाह से हत्या तक: कैसे रची गई साजिश?
रांची के रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंडिल गांव के रहने वाले संदीप टोप्पो की शादी खुशबू कुमारी से हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। खुशबू कुमारी एक राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती खिलाड़ी हैं और झारखंड सरकार द्वारा कुश्ती ट्रेनर के रूप में नियुक्त की गई थीं। नौकरी लगने के बाद खुशबू गुमला जिले के विभिन्न स्कूलों में कुश्ती की ट्रेनिंग देती थीं।
इसी दौरान खुशबू कुमारी की मुलाकात बिशुनपुर के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत अकाउंटेंट प्रदीप कुजुर से हुई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और प्रेम संबंध स्थापित हो गया। जब संदीप टोप्पो को इस अवैध संबंध के बारे में पता चला, तो उसने पत्नी पर दबाव बनाया कि वह स्कूल की नौकरी छोड़कर रांची में रहे और प्रदीप कुजुर से दूरी बनाए। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े होने लगे।
प्रेमी ने रची हत्या की साजिश
अपने प्रेमी के साथ रहने की लालसा में खुशबू कुमारी ने पति संदीप टोप्पो को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। प्रदीप कुजुर ने इस हत्या के लिए चार लोगों को सुपारी दी और ₹2,00,000 में सौदा तय हुआ। योजना के अनुसार, खुशबू कुमारी अपने पति के साथ गाड़ी में निकलीं, तभी रास्ते में खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोधमा सड़क पर प्रेमी प्रदीप कुजुर, पवन लकड़ा, रोनित कुजुर और सुमन सागर कुजुर ने उनकी गाड़ी को रोक लिया।
बेरहमी से हत्या और शव को फेंकने की साजिश
आरोपियों ने हॉकी स्टिक और चाकू से संदीप टोप्पो पर बेरहमी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को लोधमा सड़क किनारे लावारिस हालत में फेंक दिया। इसके बाद, खुशबू कुमारी ने पुलिस और अपने परिजनों को गुमराह करने के लिए खुद के अपहरण और लूटपाट की झूठी कहानी गढ़ी।
पुलिस जांच और गिरफ्तारियां
17 फरवरी 2025 को पुलिस को लोधमा सड़क पर संदीप टोप्पो का शव मिला, जिसके बाद जांच शुरू हुई। पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझाते हुए खुशबू कुमारी, उसके प्रेमी प्रदीप कुजुर समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पूरी साजिश का खुलासा हुआ।
मामले में बरामद सबूत
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से ₹25,500 नकद, हत्या में प्रयुक्त हॉकी स्टिक, दो लग्जरी गाड़ियां (इनोवा और वरना कार), मोबाइल फोन समेत अन्य सामग्री बरामद की।