- एक तरफ बारिश नहीं होने से किसान चिंतित दुशरी तरफ मवेशियों की मौत से परेशान.
- चारो तरफ खाई बिच में गड्ढा वाला चरितार्थ अब किसानों के बीच.
सिमरिया :- प्रखण्ड क्षेत्र में इन दिनों मवेशियों में लम्पि बिमारी से मवेशियों की मौत हो जा रही है। वहीं इस तरह हो रही विपदा से किसानों का कमर टूट रहा है। जबकि चतरा मवेशी चिकित्सालय से अभी तक इस बीमारी से निबटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। मवेशी चिकित्सालय भी एक तरह से स्वास्थ चिकित्सालय है इस चिकित्सालय में भी डॉक्टर कम्पाउण्डर एवं अन्य कर्मियों की बहाली की जाती है और सभी को सरकारी तनख्वाह से नवाजा जाता है। तो आखिर मवेशियों के बीच इस तरह गम्भीर बिमारी से हो रही अत्यधिक मौत का जिम्मेवार कौन होगा।
यह लम्पि बीमारी प्रखण्ड के डाड़ी पुंडरा,एदला आदि तमाम गावों में जोरो पर है किसान परेशान है। एक तरफ इस वर्ष वर्षा नहीं होने के कारन क्षेत्र भुखमरी के नाव पर खड़ा है वहीं दुशरी ओर उनके चल सम्पति भी धाराशाही हो जा रहा है। किसाना जाए तो जाए कहां। अभी तक लम्पि जैसी गम्भीर बिमारी से निबटने के लिए मवेशी चिकित्सालय की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। वैसे में मवेशी चिकित्सालय होना या ना होना कोई फायदा किसानों या ग्रामीणों दिखता नजर नहीं आ रहा है।