latehar:-उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने 18 फरवरी से 04 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को अंचल में शिविर लगाने का दिया निर्देश
जिला स्तर पर आयोजित जनता दरबार एवं जन शिकायत निवारण के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों में अधिकांश आवेदन ऑनलाइन जमाबंदी, लगान रसीद निर्गत, दाखिल-खारिज एवं भू-मापी से संबंधित होते हैं। हालांकि, पूर्व में जारी निर्देशों के बावजूद झारभूमि पोर्टल पर दर्ज जमाबंदी में त्रुटि निवारण की प्रक्रिया में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है, जिससे रैयतों को लगान भुगतान में कठिनाई हो रही है और राजस्व संग्रहण में भी कमी देखी जा रही है।
इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रत्येक अंचल में 18 फरवरी 2025 से 4 मार्च 2025 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को विशेष राजस्व शिविर आयोजित किए जाएंगे। यदि निर्धारित दिन अवकाश पड़ता है, तो शिविर अगले कार्य दिवस पर आयोजित होगा।
इन शिविरों में ऑनलाइन झारभूमि पोर्टल पर दर्ज जमाबंदी की त्रुटियों के निवारण, ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत करने तथा दाखिल-खारिज से संबंधित शिकायतों का निष्पादन किया जाएगा। साथ ही, दाखिल-खारिज वादों के शुद्धिपत्र भी आवेदकों को वितरित किए जाएंगे।
शिविरों की निगरानी
विशेष राजस्व शिविरों के सफल आयोजन एवं प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता, लातेहार एवं महुआडांड़ को वरीय पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। वे इन शिविरों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करेंगे, ताकि शिकायतों का त्वरित समाधान हो सके।
राजस्व संग्रहण को मिलेगा बढ़ावा
इन विशेष शिविरों के माध्यम से रैयतों को ऑनलाइन लगान भुगतान की सुविधा प्राप्त होगी, जिससे राजस्व संग्रहण में भी वृद्धि होगी। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे शिविरों के सफल संचालन एवं आवेदकों की समस्याओं के समाधान में तत्परता दिखाएं।