क्षेत्र में दो जंगली हाथी हैं भ्रमणशील
लातेहारः-पलामू टाइगर रिज़र्व के गारू पूर्वी वनक्षेत्र के ग्राम महुआडाबर में जंगली हाथियों का आतंक पिछले दो दिनों से जारी है। हाथियों के झुंड से बिछड़ कर दो हाथी उक्त ग्राम पहुंचकर शुक्रवार को तकरीबन एक बजे जमकर उत्पाद मचाया एवं फसलों को खाया और रौंदकर बर्बाद कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने देहाती जुगाड़ एवं वन कर्मियों की मदद से हाथी को खदेड़ दिया परंतु करीब शाम पांच बजे वापस आ धमका। और दो घरों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी और वन कर्मी वहां पर पहुंचे और गांव से हाथी को भगाने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान तकरीबन देर शाम 6 बजे सरयू बाजार से सब्जी लेकर लौट रहे दाढी़छापर ग्राम निवासी सुखलाल सिंह जैसे ही हुंडरी मैदान के पास पहुंचे। हाथी ने सुखलाल सिंह को अपनी चपेट में ले लिया।और पटक कर घायल कर दिया। श्री सिंह के घायल होने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने उसे गारु रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, जहाँ डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई दुखन सिंह ने बताया कि हाथियों ने पटक कर मार डाला और गांव के दो घरों को भी ध्वस्त कर दिया। शनिवार को मृतक सुखलाल सिंह के पोस्टमार्टम के बाद लातेहार सदर अस्पताल पहुंचकर गारु पूर्वी वन क्षेत्र के रेंजर और लातेहार रेंजर ने मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि के रूप में ₹25000 रुपए दिए।मौके पर गारू पूर्वी वन क्षेत्र के रेंजर उमेश कुमार दुबे ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार ₹400000 चार लाख मुआवजा राशि दिया जाएगा। वहीं संवीदा के आधार पर नौकरी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल उक्त गांव में ग्रामीणों के बीच पटाखे और जरूरी सामानों का वितरण किया गया है। वहीं वन विभाग के कर्मी हाथियों को दूर भागाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हाथियों के झुंड से बिछड़ कर दो हाथी उक्त गांव पहुंच गए थे, जिन्हें वन कर्मियों द्वारा दोबारा उन्हें झुण्ड में पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।